कानपुर : कार और दूध वाहन आपस में भिड़े, दो लोगों की मौत

कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डेयरी प्लांट के पास कार और दुग्ध वाहन में सोमवार देर रात आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के डेयरी प्लांट के पास देर रात कार और दुग्ध वाहन में आमने सामने टक्कर हो गई। कार सवार बिल्हौर से कानपुर की तरफ जा रहे थे। जिसमें कार सवार शुक्लागंज के अंकित (36), अनिल कुमार पुत्र बंदी निवासी प्रेम नगर शुक्लागंज,राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदयाल निवासी शुक्लागंज,अमित कुमार पुत्र श्री मोतीलाल निवासी गांधीनगर उन्नाव और शैलेश बुरी तरह घायल हो गए।

शिवराजपुर क्राइम इंस्पेक्टर के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। इंस्पेक्टर के मुताबिक अंकित और अमित कुमार की मौत हो गई। अन्य तीन को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शिवराजपुर पुलिस इस भीषण हादसे में बड़ी लापरवाही बरती और उच्च अधिकारियों को मंगलवार सुबह 11 बजे तक हादसे के बारे में नहीं बताया। एसीपी बिल्हौर ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें