कानपुर : चीफ विजीलेंस आफिसर ने ओपीएफ भ्रमण कर उत्पादशालाओ और प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में गुरुवार को चीफ विजीलेंस आफिसर (मुख्य सतर्कता अधिकारी) पंकज गुप्ता, आईटीएस ने ओपीएफ का दौरा किया।भ्रमण के दौौरान उत्पादनशालाओं एवं प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बदलते परिदृश्य के अनुसार अपने उत्पादों को प्रासंगिक बनाना बहुत आवश्यक है। हमें प्रसन्नता है कि जीआईएल इस दिशा में निरन्तर गतिशील है।

ओपीएफ में आगमन पर मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज गुप्ता आईटीएस का स्वागत महाप्रबंधक एम.सी. बालासुब्रमणियम  ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण कर निर्माणी में बन रहे उत्पादों की सराहना की और कहा कि नई डीपीएसयू बनने के बाद अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय हैं।

उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि डीपीएसयू बनने के बाद जैसे संगठन का संरचनात्मक भाव बदला है, यहां ओपीएफ में उच्च क्षमता एवं दक्षता के साथ अधिकारियों की टीम समावेशी प्रयासों के साथ प्रबंधन कार्यों में जुटी हुई है। हम यहां इस प्रकार के वातावरण को देखकर बहुत प्रभावित हैं।

महाप्रबंधक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि  जीआईएल की इकाई ओपीएफ अपने उत्पादों के बल पर वैश्विक पहचान बना रहा है और  विशिष्ट छाप के द्वारा आगे बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माणी की पूरी टीम सम्पूर्ण मनोयोग, गंभीरता एवं पारदर्शिता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर प्रतिबद्ध है।इस दौरान निदेशक (सतर्कता) एम.के. पाल, निदेशक (सतर्कता) रवि मिश्रा, संयुक्त महाप्रबंधक एस. बनर्जी, संयुक्त महाप्रबंधक विवेक गुप्ता, संयुक्त महाप्रबंधक राम ज्ञान सिंह, कार्य प्रबंधक रूपेश कुमार, कार्य प्रबंधक अमरदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें