कानपुर : निकाय चुनाव में अपराधियों पर रहेगी पैनी नजर

कानपुर । निकाय चुनाव के दौरान तीन जून की हिंसा में नामजद व फरार वांछितों पर पुलिस की खास नजर रहेगी वहीं बिकरू कांड के आरोपियों के रिश्तेदारों और परिजनों पर भी पुलिस वोटिंग के दौरान या प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के दौरान नजर रखेगी। इस समबंध में पुलिस अफसरों ने खास तौर पर थानेदारों को निर्देश दिये है। निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कमर कस ली है।

इस क्रम में डीएम स्तर पर असलहा धारकों समेत चुनाव के दौरान पाबंद किये गये लोगों को चिन्हित करके उन पर शिकंजा कसा जायेगा।वहीं, पुलिस अधिकारियों ने तीन जून के हिंसा के दौरान नामजद हुए लोगों व फरारी काट रहे लोगों पर खास नजर रखने की हिदायत दी है।

बिकरू कांड के आरोपियों व उनके परिजनों पर भी नजर रखी जायेगी। अगर आरोपितों के परिवार से कोई चुनाव मैदान में उतरेगा तो उसकी अपराधिक कुंडली खंगाल कर निरोधत्मक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। वहीं मिनी गुंडा एक्ट, गुंडा एक्ट, वांछितों और पूर्व में अपराधिक छवि के लोगों को खास तौर पर चिन्हित करके मतगणना स्थल के आसपास इनके जाने पर रोक लगायी जा सकती है। हर हाल में प्रशासन शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने के लिये पूरी ताकत झोंक रहा है। इसके अलावा विवादित पार्षद य पूर्व प्रत्याशियों पर भी नजर रहेगी ताकि चुनाव में फायदा उठाने के लिये वे कोई बखेड़ा खड़ा न कर सके खास तौर पर संवेदनशील क्षेत्रो मे पुलिस की नजर रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें