कानपुर : डीसीएम चालक ने लगाई फांसी, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के रतनपुर में गांव के किनारे डीसीएम चालक ने पिकअप खड़ी करने के बाद रोड किनारे लगे बबूल के पेड़ पर अंगौछे के सहारे फांसी लगा अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने चालक का शव पेड़ पर लटकता देखा तो ग्रामीणों को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर देहात के मुहाना नवीपुर निवासी 45 वर्षीय श्रीबाबू डीसीएम चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, शनिवार सुबह घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास भूसा लदी हुई डीसीएम खड़ी करने के बाद चालक श्रीबाबू ने रोड के किनारे स्थित बबूल के पेड़ पर अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

परिजनों को सूचना देने के साथ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों ने चालक के शव को अगौछे के सहारे पेड़ पर लटकते देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद चालक के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गए भेजा है। वही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे के बताया कि घटना की सूचना मिली थी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें