कानपुर। नर्वल तहसील के अंतर्गत सरसौल बाजार सहित अन्य क्षेत्रो में भ्रमण कर प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी नर्वल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नर्वल द्वारा नर्वल तहसील अंतर्गत सरसौल के व्यस्ततम बाजार तथा मस्जिद के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधे सम्वाद स्थापित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की अपील की गई ।
उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है । किसी प्रकार की अफवाओं पर ध्यान न दे कोई अफवाह फैलाता है तो तत्काल जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें।सभी लोगो को गंगा जमुनी तहजीब आपसी मेलमिलाप भाईचारे के साथ रहना है । निरीक्षण के दौरान बाजारों में तथा मस्जिद के आसपास उपस्थित नमाजियों से सीधे संवाद स्थापित किया गया कि न्यायालय के आदेश का पालन करना है किसी प्रकार की कोई समस्या तो तत्काल बताए ।
मौके में उपस्थित प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से कहा कि जनपद वासी आपसी भाई चारे के साथ रहे न्यायालय के आदेश का सम्मान करें । यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अपने उप जिलाधिकारी तथाजिलाधिकारी कानपुर नगर को तुरंत अवगत कराये। तत्काल समस्या का समाधान किया जायेगा।वाही क्षेत्रीय लोगो को सुरक्षा का भरोसा जताते हुए बताया की जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा के लिए तत्पर है।