कानपुर : खेत में मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बुजुर्ग को चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। सजेती में खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है, कि इस दौरान युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप सें घायल हो गया। घाटमपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार कर कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर सोमवार को बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी माया देवी ने बताया की उनके पति राजेंद्र सिंह बीती देर शाम घर के बहार आपनी भैंस बांध रहे थे। आरोप है, कि वहां पर गांव के रहने वाले राहुल, अवधेश, नरेन्द्र समेत अन्य लोग आए और खेत में मवेशी जाने की बात कहकर गाली गलौज करने लगे। उनके पति राजेंद्र सिंह ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त युवकों ने मिलकर उनके पति को जमकर पीटा और पीट पीटकर अधमरा करने के साथ ही चाकू से वार कर घायल कर दिया।

आरोपी युवक राजेंद्र सिंह को मरा समझकर छोड़कर मौके से भाग निकले। परिजन राजेंद्र सिंह को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को बुजुर्ग की मौत हो गई।

परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल जुटाने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि खेत में मवेशी जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और चाकू चली थी, घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

पहले भी दो बार हो चुका है विवाद  –

गांव निवासी ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की लगभग दो महीने पहले भी दोनो पक्षों ने बीच खेत में मवेशी जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनो में आपसी समझौता हो गया था। बीते दिनो घर के दरवाजे पर पहुंचकर युवकों ने खेत में मवेशी जाने का उलहाना देने के साथ गाली गलौज किया तो विरोध करने पर बुजुर्ग को जमकर पीटा और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। 

पुलिस ने अवधेश को लिया हिरासत में  –

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की मृतक राजेंद्र का पड़ोस में रहने वाले अवधेश के खेत में भैंस जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अवधेश अपने भाई नरेन्द्र और बेटे राहुल के साथ मृतक राजेंद्र के दरवाजे पर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर तीनो ने मिलकर बुजुर्ग को जमकर पीटा, जिसके बाद राहुल ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अवधेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। अन्य की तलाश जारी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें