कानपुर : जिलाधिकारी ने आईजीएमएस पोर्टल में लंबित प्रकरणों पर मताहतो से की बैठक

कानपुर | जिलाधिकारी  विशाख जी. की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में धारा 24 के तहत पैमाइश, धारा 116 के तहत बंटवारे, धारा 80 एवं आईजीआरएस पोर्टल में लंबित प्रकरणों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के संबंध में जनपद की समस्त तहसीलों के राजस्व निरीक्षकों नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों एवं उपजिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों को उनकी तहसील के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों के न्यायालयों में लंबित वाद में वांछित रिपोर्टें समयांतर्गत प्रस्तुत की जाएं।जनपद की समस्त तहसीलों में लम्बित वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मुख्य सचिव के शासनादेश में प्रदत्त निर्देशानुसार अभियान चलाकर 60 दिनों के अन्दर निस्तारण कराया जाए। तहसील के समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक दिन भ्रमण करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के भी क्षेत्र में होने की मॉनीटरिंग करें।

तहसील घाटमपुर के राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान अपूर्ण एवं गलत रिपोर्ट बनाये जाने के कारण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी के पेशकार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।राजस्व निरीक्षक घाटमपुर अशोक गुप्ता द्वारा अपने कार्यो में रुचि न लेने एवं निर्धारित समय के अंदर धारा 80 आदि के राजस्व मामलों को निस्तारण न किए जाने के  दृष्टिगत उनको कारण बताओ नोटिश निर्गत करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा लिया जाए। राजस्व निरीक्षक नर्वल आनंद पाल द्वारा अपने कार्यो में रुचि न लेने एवं निर्धारित समययावधि में रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए।समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि तहसील में अविवादित प्रकरणों का निस्तारण समयसीमा के अंदर कराया जाए तथा विवादित  प्रकरणों में नायब तहसीलदार या उच्च अधिकारी स्थल पर जाकर दोंनो पक्षों की उपस्थिति में प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। 

उप जिलाधिकारी अपने न्यायालय में लंबित मामलों में राजस्व निरीक्षकों की रिपोर्ट प्राप्त होने की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  राजेश कुमार समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें