कानपुर : डीएम ने दुर्घटना में घायलो इलाज में कमी न होने के दिये निर्देश

कानपुर। अरोल तथा चौबेपुर दो अलग अलग जगहों में  दुःखद दुर्घटना हुई है । सभी घायलों का की स्थिति जानने हेतु  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हैलेट हॉस्पिटल पहुच कर घायलों की स्थिति जानी। उन्होंने यहां उपस्थित डॉक्टरों को सभी घायलों का बेहतर ईलाज कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि सभी घायलों की स्थिति से उन्हें लगातार अवगत कराया जाता रहे।  ईलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी घायल मरीज की मॉनिटरिंग सीनियर डॉक्टर द्वारा की जाती रहे। उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि हैलेट में चौबेपुर दुर्घटना के 3 मरीज तथा अरोल की दुर्घटना के 9 मरीज भर्ती है जिनमें से 3 की हेड इन्जरी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। अरोल दुर्घटना में एक व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हुई है । सरकार / जिला प्रशासन द्वारा सभी घायलों की हर सम्भव मदद की जाये। बुधवार को समय करीब प्रातः 6:00 बजे जीतू कमल निवासी निगोहा थाना चौबेपुर कानपुर की बरात जलियापुर झिंझक कानपुर देहात से वापस  आ रही थी कि दिलीप नगर बेला रोड पर ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस  यूपी ८१ ए एफ  ९६१५  पलट गई। जिससे करीब आठ लोग घायल हो  थे। घायलों को सीएचसी भेजवाया गया।

जहा प्रारंभिक इलाज के पश्चात घायलों को घर रवाना किया गया तथा 2 घायल क्रमश प्रकाश उम्र 13 वर्ष कमर में चोट तथा रामशंकर उम्र 50 वर्ष पैर एवं सिर में चोट होने पर हैलट अस्पताल रेफर किया गया। प्रथम दृष्टया सभी घायल खतरे से बाहर है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें