कानपुर : डीएम ने कोरथा गाँव के आवासों का किया निरीक्षण

कानपुर । घाटमपुर पिछले वर्ष साढ़ चौराहे के आगे हरदेव नगर में एक अक्टूबर 2022 को हुए ट्रैक्टर हादसे में बच्चों व महिलाओं समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। मौतों की शोक संवेदना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आदेश भी अधिकारियों को दिए थे।

शोक संवेदना के साथ सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को आवास आवंटित किए गए थे, निर्माण में कार्य शिथिलता के चलते बुधवार को जिलाअधिकारी विशाख जी अय्यर कोरथा गांव पहुंच कर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द बचे हुए कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

कोरथा गांव में पिछले वर्ष ट्रैक्टर हादसे में 26 लोगों की हुई थी मौत

बिजली विभाग के अधिकारी को बुला कर आवासों में लगे पोलो में लगे तारों को ठीक कर अंडर ग्राउंड लगाने के निर्देश दिए। अंदर लगे बिलजी के नौ पोलो में एल ई डी लाइट लगवाने का निर्देश दिया। पार्क के चारों किनारों में क्षेत्र पंचायत से सोलर लाइट लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही चल रहे इंटर लॉकिंग के विषय में बताया कि कल से इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा। कानपुर जिला अधिकारी ने शेष कार्य को जल्द से आने वाली पच्चीस तारीख तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी के साथ सी डी ओ सुधीर कुमार,डी पी आरओ,डी सी मनरेगा, बी डी ओ भीतरगांव चंद्रमणि भी साथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें