कानपुर : समाधान दिवस में डीएम ने सुनी लोगो की फ़रियाद, आए अनोखे मामलें- पढ़ें पूरी ख़बर

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर/कानपुर। तहसील स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम, सीडीओ, एसीपी और एसडीएम समेत अधिकारियों ने यहां पर पहुंचे फरियादियों की समस्या को सुना है। तहसील दिवस में एक फरियादी कटे पेड़ लेकर डीएम के सामने पहुंच गया। एक व्यक्ति ने राजस्व निरीक्षक पर सरकारी ज़मीन पर कब्जे का आरोप लगाया है। यह सुनकर डीएम ने राजस्व निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। तहसील दिवस में कुल 136 शिकायतें आई। जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

कटे पेड़ लेकर पहुंचा फरियादी, बोला वन विभाग पुलिस से मिलकर माफिया ने कटवाए – 

शनिवार को घाटमपुर तहसील स्थित सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। डीएम विशाख जी अय्यर, सीडीओ सुधीर कुमार, घाटमपुर एसडीएम रामानुज, एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों ने यहां पर आए लोगों की शिकायतो को सुना है। यहां पर घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी गौरी शंकर कुशवाहा तहसील दिवस में कटे हुए पेड़ लेकर पहुंचे कटे पेड़ हाथ में देखकर अधिकारी दंग रह गए। गौरी शंकर ने कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर को बताया की लगभग 65 वर्ष पहले उसके बुजुर्गो ने जमीन पर लगभग 60 फलदार वृक्ष लगाए थे।

आरोप है, कि घुरुवा खेड़ा गांव निवासी चंद्र किशोर और उनका बेटा हिमाशु ने वन विभाग और पुलिस से मिलकर जमीन में लगे लगभग 60 फलदार वृक्ष काट डाले उन्होंने पुलिस से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नही हुई, डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इस दौरान यहां पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी और सभासद सत्यम सिंह ने डीएम को शिकायत पत्र देकर घाटमपुर ओवरब्रिज में लगी लाइट में विधुत कनेक्शन कराने को कहा, जिसपर डीएम ने घाटमपुर एक्सईएन झब्बू राम को फटकर लगाते हुए एक सप्ताह में कनेक्शन देने के साथ लाइट जलती मिलने को कहा। 

राजस्व निरीक्षक पर विभागीय जांच शुरू, होगी कार्रवाई –

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के रामसारी गांव निवासी दीपेंद्र सिंह ने घाटमपुर तहसील दिवस में पहुंचकर गांव के किनारे स्थित बेस कीमती सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके प्लाटिंग करने की शिकायत डीएम से की तो कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने घाटमपुर एसडीएम रामानुज से रामसारी राजस्व निरीक्षक रामहित पाल पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। जांच के आधार पर राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई होगी। 

136 शिकायतों में दो निस्तारित –

आज तहसील दिवस पर 78 राजस्व विभाग, 20 पुलिस विभाग, 2 नगर पालिका, 3 जल निगम, 2 कृषि विभाग, 3 समाज कल्याण, 21 ब्लॉक, 3 चलबंदी, 2 एडीओ और एक अन्य शिकायत को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान यहां पर राजस्व विभाग से संबंधित ज्यादा शिकायते आई है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। मामले में कानपुर डीएम विशाख जी ने बताया कि यहां पर आई शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है। रामसारी राजस्व निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए घाटमपुर एसडीएम रामानुज को कहा है।

 राजकीय बाजरा मक्का क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश –

जिलाधिकारी  विशाख जी० ने घाटमपुर मंडी में स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र एवं राजकीय बाजरा/मक्का क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।  घाटमपुर मंडी में स्थापित मक्का क्रय केंद्र पर अब तक 04 किसानों से 260.50 कुन्तल मक्का, बाजरा क्रय केंद्र पर 18 किसानों से 1057.00 कुन्तल बाजरा क्रय किया जा चुका है।

घाटमपुर मंडी में धान खरीद हेतु 02 धान क्रय केंद्र स्थापित हैं। शनिवार तक प्रथम केन्द्र पर 03 किसानों से 287.60 कुन्तल तथा द्वितीय केन्द्र पर 04 किसानों से 286.80 कुन्तल की धान खरीद की गयी है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्रय केन्द्र पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति को निर्देशित किया गया कि समस्त धान, मक्का, ज्वार एवं बाजरा क्रय केंद्रो में विक्रय हेतु आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

समस्त क्रय केंद्रों में केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से सम्पर्क करते हुए सम्पर्क रजिस्टर में उनके अद्यावधिक विवरण अंकन करना सुनिश्चित किया जाए। अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति को फसल विक्रय करने वाले किसानों को भुगतान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए उनका खाता व अन्य समस्त जानकारी लेते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें