कानपुर : प्रतिबंधित दवाओं के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

कानपुर। कलक्टरगंज पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ एक युवक को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुआ है। पुलिस को झांसा देने के लिए स्कूटी से ड्रग्स तस्करी करता था, लेकिन सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने दबोचा तो स्कूटी की डिग्गी और पावदान पर रखे झोले में प्रतिबंधित ड्रग्स था। पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

स्कूटी से कर रहा था शातिर प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी

एसीपी कलक्टरगंज टीबी सिंह ने बताया कि बुधवार रात को एक काले रंग की स्कूटी सवार व्यक्ति दवा मार्केट से बिरहाना रोड फूलबाग की तरफ जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी करके स्कूटी सवार को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम 18/119 जगनीखेड़ा शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव निवासी मोहित कुमार सविता बताया। स्कूटी की डिग्गी और पावरदान पर रखे झोले की तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित ड्रग्स अल्प्राजोलम और प्रॉक्सीवों प्लस के टैबलेट और कैप्सूल मिले।

सूचना पर ड्रग्स विभाग के अफसरों को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे व दवाइयों की जांच की। उन्होंने बताया कि साइकोट्रापिक ड्रग्स बरामद हुई है। यह यह एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित दवा है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए मोहित के खिलाफ कलक्टरगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। गुरुवार दोपहर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें