कानपुर। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत शुक्रवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म इंटर कॉलेज नवाबगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत उप परिवहन आयुक्त परीक्षेत्र डा0 विजय कुमार के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि आप अपने माता-पिता को सदैव यातायात नियमों को पालन करने का अनुरोध करेंगे।
उपपरिवहन आयुक्त डॉ विजय कुमार ने यातायात पालन करने हेतु छात्रो को शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम के तहत कालेज के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी किशन अवस्थी, एआरटीओ सुनील दत्त व विनय पांडे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया है।