कानपुर : चालक को बेहोश कर ई रिक्शा लूटा, सड़क किनारे पड़ा देख राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

[ घटना की जानकारी देता ई रिक्शा चालक अर्जुन ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। घाटमपुर के रेउना में ई रिक्शा चालक को छोला भटूरा खिलाकर बेहोश करने के बाद सड़क किनारे फेंककर ई रिक्शा समेत जेब में पड़ा मोबाइल फोन पर रुपए लूट ले गए। रहगीरो ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में युवक को पड़ा देखा तो 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों युवक का उपचार कर रहे है। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतरसा गांव निवासी विजय लाल संख्वार का बेटा अर्जुन संख्वार ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अर्जुन ने बताया की उसे घाटमपुर चौराहे से गजनेर जाने के लिए सवारियां मिली थी, जिन्हे लेकर वह गजनेर गया था। गजनेर पहुंचते ही युवकों ने उसे अकबरपुर छ्वैया जाने की बात कहकर वहां से वापस ई रिक्शा में सवार होकर चल दिए। 

ई रिक्शा में सवार दोनो युवकों ने ई रिक्शा चालक अर्जुन को गजनेर कस्बे के पास स्थित एक होटल से सोमोसा खिलाने के बाद आगे चलकर भूख लगने की बात कहकर सड़क किनारे स्थित ठेले से छोले भटूरे खिलाए जिसके बाद वह वहां से अकबरपुर छवैया जाने को निकले थे। अचानक ई रिक्शा चालक अर्जुन बेहोश हो गया। जिसके बाद दोनो युवक ई रिक्शा चालक को सड़क किनारे फेंककर उसके जेब में पड़ा मोबाइल फोन समेत कुछ नगद रुपए समेत ई रिक्शा लुटकर भाग निकले।

युवक सड़क किनारे लगभग तीन घंटे बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने युवक को सड़क किनारे पड़ा देखा तो 108 एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरो ने युवक का उपचार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक ने उसके साथ हुई लूट की घटना की जानकारी दी है। रेउना थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की घटना की जानकारी मिली थी। घटनास्थल गजनेर का बताया जा रहा है, जांच की जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें