कानपुर : अनियंत्रित होकर बुजुर्ग पर पलटा ई रिक्शा, दबकर हुई मौत

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के परास चौराहे के पास अनियंत्रित होकर ई रिक्शा बुजुर्ग के ऊपर पलट गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ई रिक्शा चालक रिक्शा छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी 61 वर्षीय रामप्रताप अवस्थी गांव से परास चौराहा की ओर पैदल आ रहे थे। जैसे ही वह परास चौराहे के पास पहुंचे।

सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग के ऊपर पलटा ई रिक्शा

तभी गांव की ओर से सवारी लेकर आ रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बुजुर्ग के ऊपर पलट गया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ई रिक्शा में बैठी सवारियां मामूली चोटाहिल हो गई। वही चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थानध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button