कानपुर : ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसा

कानपुर। शहर के गोविंद नगर इलाके में ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आसपास की दुकानों में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर को फायर विभाग की टीम ने निकाल लिया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित बी-ब्लॉक के न्यू चड्ढा मोटर्स में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अचानक आग लगी। आग से निकल रहे धुआं को देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली थी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दुकान के शटर को तोड़ा गया, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। आसपास की दुकानों में भी आग फैलने की संभावना थी,इसलिए फायर विभाग की टीम ने वहां रखे एलपीजी सिलेंडर को बाहर निकाल दिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ऑटो पार्ट्स दुकान के मालिक मनोज चड्ढा ने बताया कि दुकान में रखा ऑटो पार्ट्स से संबंधित सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें