कानपुर : शार्ट सर्किट से रेलवे स्टेशन पर एक स्टॉल में लगी आग

कानपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर सोमवार सुबह एक स्टाल में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि स्टॉल में रखा खाने पीने का सारा सामान, फ्रिज समेत सभी उपकरण जल गए। आग लगते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलवे से जुड़े अधिकारी भी पहुंच गए। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म-9 में गोयल एंड गोयल का स्टॉल है। जिसमें खाने-पीने का सामान मिलता है। बताया जा रहा है कि आग, स्टेशन पर धमाचौकड़ी करने वाले बंदरों की वजह से लगी है। खानपान के स्टॉल का संचालन करने वाले ने बताया प्लेटफार्म पर सुबह से बंदर धमाचौकड़ी कर रहे थे, जिसकी वजह से छत पर लगे तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ।

वही थोड़ी देर बाद स्टॉल की छत के पास से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग विकराल हो गई। प्लेट फॉर्म पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। उधर जानकारी पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर फायर इंस्टीग्यूशर और पानी की मदद से आग पर काबू लिया। कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें