कानपुर : गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत से पाया काबू

कानपुर। दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के दाल मिल गोदाम में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। देर रात आग लगने के कारण गोदाम के बाहर लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन अंदर कोई नहीं था। गोदाम में रखा सामान जलने से बड़ा नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है।

शहर के इंडस्ट्रियल एरिया दादा नगर में पुलिस चौकी के बगल में स्टेट बैंक वाली गली में दाल मिल के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरएस दाल मिल 104 बी के गोदाम में रखे बारदाना में आग लग गई।

फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल की गाड़ियों ने आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दाल मिल के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की रात का समय होने के कारण किसी भी तरह से कोई फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था। ना ही कोई फैक्ट्री में मौजूद था। फैक्ट्री के बगल में बने गोदाम में रखा बारदाना और लकड़ी का सामान जल गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें