कानपुर : बिजलीं के तारों से निकली चिंगारी से लगी आग, खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव किनारें स्थित गेंहू के खेतों में सोमवार शाम बिजलीं के तारों से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने लगभग तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने पास लगें टीयूब्वेल की मदद से आग पर काबू पाया है। पड़री लालपुर गांव निवासी मान सिंह यादव ने बताया कि उनके खेत के पास गांव निवासी बीरेंद्र का टीयूब्वेल स्थित है। जिसके लिए उनके खेत के ऊपर से बिजलीं की लाइन निकली है। सोमवार शाम बिजलीं के तारों में हुए शार्ट सर्किट से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

किसानों ने पास लगे टीयूब्वेल कि मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरीं ने बताया कि जानकारी मिली है। लेखपाल को भेजकर मामले की जांच कराएंगे। किसानों को उनकी फसल का मुआवजा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें