कानपुर : वायुसेना की वर्दी पहन कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहनकर बेराजगार युवकों को वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज ने फर्जी रूप से वर्दी पहन कर कई बार फ्री में ट्रेन में सफर भी किया था। इसके अलावा वह कई बार कैंट एरिया में भी घूमा था। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस अफसरों समेत एलआईयू और विजलेंस टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।

रेल बाजार थाने में आरोपित के खिलाफ सेना की वर्दी का दुरुपयोग, फर्जी लोकसेवक बनने, धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और वायुसेना इंटेलीजेंस ने संयुक्त रूप से मामले में जांच शुरू की। पता चला कि उन्नाव के अजगैन क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहुल राजपूत खुद को वायुसेना का स्क्वाड्रन लीडर बताकर बेरोजगारों को वायुसेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है।इसके बाद उसको मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

उसने पूछताछ में बताया है कि अब तक लगभग 300 लोगों से लाखों रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है। उसके पिता देशराज दिल्ली में एक स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। परिवार दिल्ली के उत्तमनगर में रहता था।

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सेना की वर्दी पहन कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज से कई जानकारियां जुटायी जा रही है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिये इस मामले को सिर्फ ठगी तक ही नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें