कानपुर : फ्रेशर्स पार्टी में रैम्प पर बिखेरा जलवा , सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्टूडेंट्स के मचाया धमाल


सचिन तिवारी 
आज सी एस जे एम विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस के बी.एस.सी.-एम.एल.टी. (बी.एम.एल.टी.) एवं   बी.एस.सी.-मेडिकल माइक्रोबायोलाजी (बी.एम.एम.) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स के स्वागत के लिए  कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के कांफ्रेस हाल में किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो0 नीलिमा गुप्ता, कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव व संस्थान के कोआर्डिनेटर, डा0 प्रवीन कटियार, अन्य शिक्षकों तथा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ‘दीप प्रज्ज्वलन’ से किया गया। 


संस्थान के कोआर्डिनेटर डा0 प्रवीन कटियार ने सभी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को जीवन में उंचा लक्ष्य निर्धारित करने व उसी लक्ष्य के अनुसार परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन मे  आने वाली परेशानियों से न घबराकर दृढ़तापूर्वक अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। 


विशिष्ट अतिथि डाॅ0 अनिल कुमार यादव, कुलसचिव, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में स्वागत किया तथा उन्हें अपने मां-बाप व गुरूजनों के प्रति सदैव सम्मान व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो0 नीलिमा गुप्ता, कुलपति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अध्ययन में श्रेष्ठता प्राप्त करने के साथ-साथ समाज सेवा कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बी.एम.एल.टी.-प्रथम वर्ष की शिवानी ने ‘आजा नच ले’ पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया । वहीं बी.एम.एम.-प्रथम वर्ष की यशी , अनंदिताअनुराग चैरसिया व ज्योति ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियां बटोरी । रैम्प वाक कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स  – अंजली तिवारी व मिस्टर फ्रेशर्स – सौरभ पाण्डेय रहे ।बी.एम.एम. प्रथम वर्ष –  मिस फ्रेशर्स  विजेता- यशवी गुप्तामिस्टर फ्रेशर्स  विजेता- शिवांशु झा रहे ।


इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक श्री चन्द्रशेखर कुमार, श्रीमती नेहा शुक्ला, डाॅ0 भारती दीक्षित, डा0 शालिनी रोहतगी, डाॅ0 के0के0 पाण्डेय, डा0 रवि राजा, डा0 वीरेन्द्र निगम, श्रीमती शिवांगी त्रिपाठी, श्री डी0एन0 मिश्रा, इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी डाॅ0 विवेक सिंह सचान, डाॅ0 शाह मोहम्मद आदि उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन