कानपुर : पुआल में लगी आग बचे आधा दर्जन घर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से दो घंटे में बुझाई आग

घाटमपुर। कोतवाली अंतर्गत पतारा चौकी क्षेत्र के भाठ गांव में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पर रक्खे पुआल में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया हैं, जिससे पास बने लगभग आधा दर्जन घर चपेट में आने से बचे।

घाटमपुर थाना के पतारा चौकी क्षेत्र के भाठ गांव निवासी अरविंद, रमेश, अभिषेक आदि ने बताया कि मंगलवार देर रात घर के बाहर सोए हुए थे, तभी पास रख्खें पुआल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया, जिंसके बाद आग पास बने घरों की ओर बढ़ने लगीं, जिसे देखकर ग्रामीण घबरा गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस व फायर ब्रिगेड ने दो घंटे मे बुझाई आग

देर रात भाठ गांव निवासी ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोनकर पुआल में आग लगने की सूचना दी। बताया कि आग उनके घरों की तरफ बढ़ रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाइ गयी है। आग की चपेट में आने से घर बचे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें