कानपुर : स्कूल बसों के मानक पूरे नहींं मिले तो नहींं होगी फिटनेस: आरआई

कानपुर। आरआई अजीत सिंह ने सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर काफी सख्ती करना शुरू कर दिया है। उन्होंने शहर के सभी स्कूल बस समेत अन्य कमर्शियल वाहनों जिनमे मुख्य रूप से स्कूल बस है जिनके तय मानक पूरे न मिलने पर उन वाहनों की फिटनेस रोक दी जाएगी और उन्हें सड़क पर चलने की अनुमती भी नही दी जाएगी। अगर बिना मानक पूरे किए कोई भी वाहन सड़क पर चलता मिला तो उस पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। 

आरटीओ विभाग के टेक्निकल आरआई अजीत सिंह ने बताया कि बच्चो की सुरक्षा के साथ अन्य बसों में रोजमर्रा सफर करने वालो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अब स्कूल बस और अन्य कमर्शियल बसों में जब तक मानक पूरे नही मिलते उन वाहनों की फिटनेस नही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्कूल बस  इन सब में सबसे महत्वपूर्ण है जिसकी सुरक्षा में कोई भी चूक एक बड़े हादसे में बदल सकती है। उन्हों ने कहा जब तक स्कूल बसों में कैमरा, जीपीएस, वेन्टीलेर की सुविधा का होना, खिड़कियों के शीशे   पर रेलिंग का लगा होना ताकि कोई बच्चा बस से सर बाहर न निकल सके इसके साथ ही इमरजेंसी द्वार का होना सबसे महत्वपूर्ण है। बस के किसी की कोने से कोई नुकीला सरिया या एंगल बाहर न निकला होना चाहिए, ज्यादा ध्वनि का साइलेंसर बाहर की तरफ नही लगा होना चाहिए। जब ये सभी मानक पूरे होंगे तभी स्कूल वाहनों की फिटनेस की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बहुत से चालक वाहनों की कमानी को बदल कर ज्यादा ओवर लोडिंग का काम भी करते है जो कि मानक के पूरे विपरीत है। ऐसे वाहनों पर सख्ती की जाएगी ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके साथ ही वाहन चालकों को वाहन चालते समय नियमो का पालन पूर्ण रूप से करना बहुत जरूरी है। समय समय पर अपने वाहन जरूर चेक करते रहे।

Back to top button