कानपुर : बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

कानपुर | बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनौरिया ने बजरंग दल की स्थापना उद्देश्य और उपलब्धियों से अवगत कराया । शारीरिक दक्षता में लक्ष्य भेद, बाधा, दंड नियुद्ध और यष्टि जैसे अपनी प्राचीनतम युद्ध कौशल के प्रशिक्षण का बारीकी से निरीक्षण किया।

सभी बजरंगी  जागरण के साथ रात्रि तक विभिन्न सत्रों के माध्यम से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं का विकास कर मां भारती को पुनः विश्व गुरु बनाएंगे इस संकल्प को पूरा करने में साधनारत है। प्रशिक्षण वर्ग में वर्ग पालक  अभिनव प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह संयोजक आशीष,अवधेश प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख देवेंद्र गंगेले  विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका और सर्वेश  सहित विभाग संयोजक अमरनाथ |

यह प्रशिक्षण 29 मई तक पूर्ण होगा।संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से संचालित करने में विश्व हिंदू परिषद के धर्म यात्रा महासंघ के प्रांत प्रमुख छेदीलाल  गौतम चित्रकूट धाम विभाग के प्रचार प्रसार प्रमुख अमित जिला अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी  जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौबे जिला मंत्री राम शरण अजय मिश्रा, सिद्धार्थ पांडे, प्रशांत  स्वप्निल मिश्रा, अमित श्रीवास्तव व जिला संयोजक अजय यादव सह संयोजक प्रणव भारद्वाज  सह संयोजक शिवेंद्र आदि चित्रकूट जिले के पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू