कानपुर : पेशी पर आये इरफान ने कहा.. मेरे इस्तीफा के लिए मुझे जेल भेजा

कानपुर। सपा विधायक को एक बार फिर आगजनी के मामले में पुलिस कानपुर कोर्ट लेकर पहुंची। इस बार सपा विधायक ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। खाना पीना तो दूर की बात उन्हे बाथरूम तक नहीं करने दी जाती है मानों वह जानवर हो। करीब तीन घंटे से ज्यादा देर तक कोर्ट में रहे सपा विधायक इरफान सोंलकी उनके भाई समेत अन्य पांच आरोपियों को लेकर जिरह नहीं हो पायी न पीड़िता नाजिर फातिमा के बयान हो सके। महाराजगंज जेल से सपा विधायक को लेकर पुलिस करीब दस बजे कोर्ट पहुंची थी। वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट में पेशी तो हुई पर न बयान दर्ज हो सके न जिरह हो सकी।

लगाया आरोप मुझे जानवर समझती है पुलिस, कर रही परेशान

विधायक के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने कोर्ट से अपील की कि रमजान शुरू होने वाले है विधायक रोजा रखते है इसके लिये इतनी दूर से पेशी पर आने पर काफी दिक्कते होती है। उनकी फिजिकली पेशी के बजाये वीसी के माध्यम से पेशी करायी जाये। साथ ही कोर्ट को यह भी अवगत कराया कि जेल शिफिटंग के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। कोर्ट से बाहर आते वक्त सपा विधायक ने समर्थकों का अभिवांदन करते हुए कहा कि सरकार मेरा इस्तीफा चाहती है उसकी मंशा डिप्टी सीएम के बयान से जाहिर होती है।

एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम ने कहा था विधायक इस्तीफा देना चाहते है तो विधानसभा अध्यक्ष को दे। विधायक इरफान सोंलकी ने मीडिया से कहा कि मै बहुत थका हुआ है पुलिस मेरा साथ ज्यादती कर रही है। मुझे रास्ते में बाथरूम तक नहीं करने देती मानों मै जानवर हूं। उन्होंने कहा कि मेरा वकील मेरा अल्लाह है जो आने वाले वक्त में फैसला करेगा। इस बीच विधायक के परिजन भी मौजूद रहे पर पुलिस ने किसी से मिलने नहीं दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें