कानपुर : जल निगम प्रबन्ध निदेशक ने पाइप लाइन डालने का किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। प्रदेश जल निगम के प्रबन्ध निदेशक आरके मिश्रा, अमित कुमार सिंह संयुक्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0 के साथ नई पाइप लाइन डालने के सम्बन्ध में संयुक्त निरीक्षण एवं बैठक की गयी। 

बैठक में कम्पनी बॉग चौराहे से गणेश उद्यान फूलबॉग तक एवं कम्पनी बॉग से रावतपुर क्रासिंग होते हुए जूही गौशाला तक नई पाइप लाइन डालने हेतु ₹ 139 करोड का प्रोजेक्ट बनाया गया है। जिसे नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है। पहले चरण में ₹ 139 करोड़ मेें से ₹ 50 करोड की धनराशि को अवमुक्त किया जायेगा। 

इसके लिए नगर निगम द्वारा जीआरपी पाइप लाइन के स्थान एमएस पाइप लाइन हेतु 15वें वित्त आयोग से ₹ 139 प्रस्ताव किया गया है।  इस प्रोजेक्ट की समय-सीमा डेढ वर्ष है और अगले माह से कार्य शुरू हो जायेगा। इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्वीकृत लगभग 16 किमी तक जीआरपी के स्थान पर एमएस पाइप बिछाया जायेगा।

इससे नगर के 76 जोनल पम्पिंग स्टेशनों को समुचित मात्रा में स्वच्छ जल उपलबध हो सकेगा।  इस पेयजल हेतु पाइपलाइन पड़ जाने से लगभग 22 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा।बैठक/निरीक्षण में डी0पी0 सिंह मुख्य अभियन्ता जलनिगम, अधीक्षण अभियन्ता नागर शमीम अख्तर, पंकज यादव, अधीक्षण अभियन्ता पीटीआरबीडी, राजेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल कानपुर, महाप्रबन्धक जलकल विभाग एवं जल निगम के अन्य अभियन्तागण उपस्थित रहे। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें