कानपुर : बैंक के लॉकर से 10 लाख के गहने गायब, जेवरात मालिक के पैरों तले खिसकी ज़मीन

कानपुर। मंगलवार को बैंक से लॉकर तोड़कर गहने चोरी का एक बार फिर से बड़ा मामला सामने आया है। नयागंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लॉकर तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के सोने और चांदी से बनी ज्वैलरी पार कर दी गई। लॉकर से ज्वैलरी निकालने के लिए पहुंचे हरबंश मोहाल निवासी गुरविंदर सिंह ने जब खाली लॉकर देखा तो उनके होश उड़ गए। वहीं मामले में फॉरेंसिक ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हरबंश मोहाल निवासी शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी मां गुरजीत कौर के नाम से सेंट्रल बैंक में लॉकर है। लॉकर में करीब 10 लाख का सोने व चांदी का सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में काफी समय से घाटा चल रहा था।

इसके चलते मेरी मां ने मुझसे कहा था कि बैंक के लॉकर से ज्वैलरी ले आओ। जिसको बेच करके दुकान का माल भरवा देंगे। वहीं जब मैं बैंक पहुंचा तो देखा कि लॉकर से ज्वैलरी गायब थी। गौरतलब है कि मामले में एसीपी कलक्टरगंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित गुरविंदर सिंह ने 8 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आज मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने बैंक पहुंचकर जांच शुरू की है। साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें