कानपुर : करन भईया अमर रहे वीर सपूत कों दी गईं अंतिम विदाई उमड़ा जन सैलाब

कानपुर।चौबेपुर थाना क्षेत्र भाऊपुर निवासी शहीद करन सिंह यादव का पार्थिक शरीर सोमवार कों उसके पैतृक गांव पहुंचा जहां हजारों की संख्या में लोगो का जन सैलाब देखने कों मिला।

सोमवार कों चौथे दिन दोपहर के समय अमर वीर शहीद करन सिंह यादव का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा जिसके बाद पूरा गांव में चीख पुकार से गूंज उठा वही ज़ब शहीद के पार्थिक शरीर उसके परिजनों तक पहुंचा तो परिवार व ग्रामीणों की आँखे नम हो गईं और वहा के मातम के माहौल से पत्थर दिल लोगो की आँखो से भी आशु छलक पड़े।

शहीद का पार्थिक शरीर आने से पहले ही गांव में आपार भीड़

चार दिन के इंतजार के बाद जैसे ही लोगो कों शहीद का पार्थिक शरीर आने की सूचना मिली तो वैसे ही भोरपहर से ही लोग गांव पहुंच गए और वीर सपूत का पार्थिक शरीर आने तक गांव पूरी तरह जन सैलाब से भर गया।

पिता बोले दूसरे बेटे कों भी देश सेवा के लिए भेजूंगा

एक बेटे के शहीद होने पर उसके पिता पर क्या बीतती हैं इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल हैं और धन्य हैं शहीद करन सिंह यादव के पिता जो एक बेटा देश पर न्योछावर करने के बाद भी अपने दूसरे पुत्र अरुण सिंह यादव कों फिर देश सेवा हेतु सेना में भेजना चाहते हैं सभी देश वासियो कों गर्व हैं ऐसे पिता पर।

छुट्टी पर आकर धूमधाम से करूँगा बहन की शादी

शहीद करन सिंह यादव के पिता ने बताया कि अगस्त में उनका बेटा छुट्टी पर घर आया था और वापस जाने से पहले उनसे वादा कर के गया था कि अबकी बार ज़ब वह छुट्टी पर घर आएगा तो धूम धाम से अपनी दूसरी बहन की शादी करवा के जाएगा लेकिन क्या पता था कि अगली बार वह तिरंगे में लिपट कर आएगा।

राजकीय सम्मान के बाद भाई ने दी मुख़ाग्नि

शहीद का पार्थीक शरीर ज़ब बिठूर गंगा घाट पर ले जाया गया तो राजकीय सम्मान से उसे सलामी दी जिसके बाद अमर शहीद करन सिंह यादव कों उसके भाई अरुण यादव ने मुख़ाग्नि दी जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर पंच तत्वों में विलीन हो गया।

शहीद के परिजनों कों मिला पचास लाख का चेक,शहीद के नाम से बनेगा पार्क

जम्मू कश्मीर के पूँछ जिले के राजोरी सेक्टर में शहीद हुए चौबेपुर भाऊपुर निवासी करन सिंह यादव के घर मंगलवार सुबह पहुँचे मंत्री केबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री इलेक्ट्रोनिक तथा सूचना प्रोद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अजित पाल, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला व बिल्हौर विधायक राहुल सोनकर ने सरकार कि तरफ से पचास लाख रुपये का चेक शहीद की पत्नी कों सौपा साथ ही केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भाऊ माधोसिंह ग्राम पंचायत में शहीद के नाम से सरकारी जमीन पर एक पार्क बनवाये जाने का अस्वासन दिया हैं जिसमे विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सुधीर कुमार, अपारजिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा, तहसीलदार दिव्या वर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

शहीद कों श्रद्धांजली देने नहीं पहुँचे मिश्रित लोक सभा सांसद अशोक रावत

अमर शहीद करन यादव का पार्थिव शरीर ज़ब उसके पैतृक गांव पहुंचा तो वहा आम जनता व सरकारी अमले के सभी अधिकारिगण व राजनेता शहीद कों श्रद्धांजली अर्पित करने वहा पहुंच गए। बिल्हौर विधानसभा के मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत दूर से दूर तक नजर नहीं आये वही ग्रामीणों में चर्चा के अनुसार उनकी अनुपस्थिती से वोट बैंक पर काफ़ी असर पड़ सकता हैं।वार्त्तालाप का प्रयास किया परन्तु हो नही सकी बात।

आतंकवादियों का यह हमला उनके कायर होने का हैं सबूत

वही शहीद के पंचतत्व में विलीन होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन रविंदर कुमार एस एम ने बताया कि आतंकवादीयो के इस हमले से यह स्पष्ट हैं कि उनमें सामने से लड़ने कि क्षमता नहीं हैं इसीलिए वह कायरो कि भाती छुप कर हमला करते हैं जो अत्यंत निंदनीय हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें