कानपुर : केस्को ड्राइवर ने जेई पर लगाए भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप

कानपुर। नवीन नगर केस्को में ड्राइवर के पद पर कार्यरत सलीम अहमद ने जेई सूर्यलाल चौहान पर चैनल उतरवर कर बेचने और दो बक्से तथा 35 लीटर तेल बेचने का आरोप लगा कर अधिशाषी अभियन्ता को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। अधिषाशी अभियन्ता ने इसकी जांच सर्वोदन नगर एसडीओ को सौंपी है। ड्राइवर सलीम अहमद ने आरोप लगाते हुए बताया कि एसडीओ ने गाडी किसी काम से मंगवाई थी जिसके कई दिन बीत जाने के बाद जेई सूर्यलाल चौहान को जब पता चला कि वह गाडी लेकर गया था तो सूर्यलाल चौहान ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए केस्को कायार्यल में न आने की चेतावनी दी।

सलीम अहमद ने इसकी शिकायत अधिशाषी अभियन्ता से लिखित तौर पर की। सलीम ने शिकायती पत्र में कहा है कि जेई सूर्यलाल चौहान ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर सरकारी उपकरणो का दुरूपयोग किया है। जेई ने रामकली से चैनल उतरवा कर बेचं दिया यही नही दो बक्से आरटीओ सबस्टेशन के लिए बिजली घर से आए थे जो कि आईटीआई में लगने थे,लेकिन उन बक्सो को रतन कीर्ती अपार्टमेंट में लगवा दिया और उससे 21 हजार रूपये भी ले लिए। इसके साथ ही 35 लीटर तेल भी बेंच दिया। अधिशाषी अभियन्ता ने शिकायती पत्र की जांच सर्वोदय नगर एसडीओ को सौंपी है। इस बावत जब जेई सूर्यलाल चौहान से दूरभाष से सम्पर्क करना चाह तो उन्होंने फोन नही उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें