कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित गंगा बैराज के पास लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शनिवार की सुबह गंगा में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से छात्रा के शव को खोज निकाला। पुलिस ने आईडी कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मृतका की पहचान बर्रा-8 सी ब्लॉक निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई है।
अंजली द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवती ने बैराज से गंगा में छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाने वाली युवती को तलाशना शुरू किया। लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक छात्रा की मृत्यु हो चुकी थी। अंजलि कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की बीए-एलएलबी की छात्रा थी।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बेटी दो दिनों से गुमशुम थी। किसी से बात भी नहीं कर रही थी और रोज की तरह खाना-पीना या फिर सामान्य तरीके से घर में नहीं थी। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिवार के लोग भी सुसाइड की कोई वजह नहीं बता सके हैं। छात्रा की कॉल डिटेल, परिवार के लोग और सहपाठियों से पूछताछ करके सुसाइड की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।