कानपुर : शराब ठेके के सेल्समैन की छत से गिरकर मौत

रात में साथियों संग की थी शराब पार्टी, जांच में जुटी पुलिस

घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव स्थित अंग्रेजी शराब ठेका के बाहर मंगलवार सुबह सेल्समैन का शव पड़ा मिला है। सेल्समैन ने सोमवार रात में अपने साथियों संग शराब पार्टी की थी, जिंसके बाद छत में जाकर सो गया था। देर रात सेल्समैन छत से नीचे आ गिरा। जिंसके बाद वह बीस मिनट तक जमीन पर पड़े तड़पता रहा। इस दौरान वह दो बार उठकर बैठा जिंसके बाद उसकी मौत हो गयी। सुबह साथी प्रमोद ने जमीन पर सेल्समैन का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। साथ ही पुलिस ने ठेके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पतारा कस्बा निवासी बिहारी लाल का 35 वर्षीय बेटा गोविंद जायसवाल अविवाहित था। जो जहांगीराबाद गांव स्थित अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार रात गोविंद ने अपने साथियों संग ठेके के बाहर स्थित कैंटीन में शराब पार्टी की थी, जिंसके बाद वह ठेके के बाहर लगभग आधा घंटे नशे के हालत में बैठा रहा। इस बीच सेल्समैन ने अपनी शर्ट उतारकर जमीन पर फेंक दी। देर रात कैंटिन संचालक ने अपनी दुकान बंद की, जिंसके बाद उसने बरामदे में रख्खी सीढ़ी को दीवाल में लगाकर छत पर चढ़ गया, जिंसके बाद सेल्समैन नशे की हालत में सीढ़ी से छत पर चढ़ रहा था। इस दौरान सेल्समैन का पैंट भी छत तक पहुंचते हुए उतर गया। इसके बाद सीढ़ी को छत में खींच लिया। देर रात लगभग 12:20 मिनट पर सेल्समैन गोविंद ने छत से नीचे उतरने की कोशिश की तो वह छत से जमीन पर आ गिरे जिंसके बाद वह लगभग बीस मिनट तड़पते रहे जिंसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • बीस मिनट में तीन बार उठकर बैठा, हुई मौत सीसीटीवी में कैद घटना

सोमवार रात अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन गोविंद छत पर सोया हुआ था, जिंसके बाद वह छत से जमीन के नीचे आ गिरा। जिंसके बाद वह बीस मिनट तक तड़पता रहा। इस बीच वह तीन बार उठकर बैठा है। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना अंग्रेजी शराब ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष सुनींल कुमार सिंह ने बताया कि छत से गिरने से सेल्समैन की मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज में भी यही दिखाई दे रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों ने पुलिस पर सूचना न देने का लगाया आरोप

अंग्रेजी शराब ठेके के सेल्समैन गोविंद जयसवाल की मां रामकुमारी का कहना है कि उन्हें घर आये कुछ लोगों से बेटे की छत से गिरकर मौत की सूचना मिली तो वह जहांगीराबाद स्थित शराब ठेके पर पहुंची तो पता चला कि पुलिस शव को अपने साथ पतारा ले गई है। आरोप है कि जब वह पतारा चौकी पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें बताया कि बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें