कानपुर : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत कानपुर मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में कमल कान्त त्यागी, सहायक कृषि विपणन अधिकारी, सदस्य सचिव मण्डलस्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति मण्डल द्वारा बैठक में उपस्थिति समस्त सदस्यों का स्वागत एवं अभिन्दन करते हुए बैठक प्रारम्भ की गयी। जिसमें सर्वप्रथम सदस्य सचिव द्वारा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, उ०प्र० द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यों की मार्केटिंग इंटेलिजेन्स, डेटा का कलेक्शन, भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न वेबसाइट पर प्रेषित करना, कृषि एवं उत्पादों के गुणवत्ता नियंत्रण के अन्तर्गत एगमार्क योजना का संचालन किया जाता है।

तत्पश्चात मण्डल स्तर पर कृषि उत्पादो के निर्यात हेतु कृषि फसलों एवं उत्पादों का चयन उनके विदेशी मानकों के अनुसार किया जाये पर प्रकाश अमित कुमार महानिदेशक डीजीएफटी द्वारा दिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा कृषि निर्यात प्रबन्ध में डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं विश्वविद्यालय के विषय विषेशज्ञों के साथ समन्वय करके कोर्स की विषय वस्तु प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।

मण्डल में कार्यशील एवं इच्छुक निर्यातकों, प्रगतिशील कृषकों कृषक उत्पादक संगठनो का चयन करते हुए अगली बैठक में बुलाये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे इच्छुक/क्रियाशील हितधारको का चयन किया जा सकें और मण्डल से निर्यात को बढाया जा सके। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त एनबी सविता, अपर निदेशक पशुपालन डॉ. अनिल दत्तात्रेय पाण्डेय, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अशोक तिवारी, प्रभारी मण्डलीय दुग्धशाला अधिकारी संतोष कुमार दिवाकर, प्रधानाचार्य खाद्य एवं प्रसंस्करण कानपुर मण्डल पवन कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राहुल यादव, प्रगतिशील किसान समर सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें