कानपुर : सक्रिय हुआ खनन माफिया, रात होते ही क्षेत्र में दौड़ने लगते डंपर

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के भौली गांव के किनारे बंजर की जमीन पर भारी मात्रा में खनन हुआ है। यहां पर रात में मिट्टी लोड डंपर सड़क पर दौड़ने लगते है। पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है। मामले में कानपुर खनन अधिकारी ने जांच की बात कही है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के भौली गांव के किनारे स्थित बंजर जमीन को खनन माफियाओ ने निशाना बनाया है। खनन माफियाओ ने यहां पर रात होते खनन शुरू हो जाता है। माफिया रात भर जेसेबी और डंपरो से मिट्टी इधर उधर करते है।

पुलिस की मिलीभगत से हो रहा खनन,महंगे दामों में निजी प्लाटो में बेचीं जा रही मिट्टी।

यहां पर रात होते ही सड़क पर मिट्टी लोड डंपर दौड़ने लगते है। इतना ही नहीं पुलिस चौकी के पास से रातभर मिट्टी लोड डंपर गुजरते है, फिर भी पुलिस जानकार अनजान बनी हुई है। पुलिस की मिलीभगत से खनन माफियाओ का व्यापार फल फूल रहा है।

खनन माफिया पहले बंजर जमीन तलाशते है, फिर पुलिस से साठगाठ करके रात भर जेसेबी और डंपरो से मिट्टी निजी प्लांटो में बेंची जाती है। जिससे खनन माफिया राजस्व विभाग को चूना लगा रहे है। मामले में कानपुर खनन अधिकारी के बी सिंह ने घाटमपुर तहसीलदार को खनन की जानकारी करने को कहा है। कानपुर खनन अधिकारी केबी सिंह ने बताया की जानकारी मिली है, जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें