
कानपुर | मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कानपुर स्मार्ट सिटी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट आधुनिक कन्वेन्शन सेंटर, चुन्नीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कानपुर स्मार्ट सिटी लि., कला, संस्कृति, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में ख्याति दिलाने और आम जनमानस, बच्चों, कलाकारों, व्यापारियों एवं उद्योग बन्धुओं तक इसका सीधे लाभ पहुंचाने के लिए चुन्नीगंज क्षेत्र में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर को तैयार करा रहा है। यह शहर की प्रतिष्ठित परियोजना है, जो शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब होगा। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि अनुबन्ध के अनुसार इस परियोजना को माह दिसम्बर, तक पूर्ण किया जाना है।
आयुक्त ने कूड़े घर के आस-पास पेड़ पौधे लगाकर औऋ व्यवस्थित ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए
वर्तमान समय में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेन्टर का कार्य बन्द चल रहा है। पुरातत्व विभाग द्वारा एनओसी प्राप्त हो जाने पर कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कार्य की गुणवत्ता व प्रयोग किये जा रहे मैटेरियल की जांच सम्बन्धित एजेंसी से कराने व कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराकर समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये।तद्पश्चात मण्डलायुक्त ने नगर निगम बालिका इण्टर कालेज चुन्नीगंज का निरीक्षण किया। वर्तमान समय में स्कूल में रेनूवेशन का कार्य चल रहा था। मंडलायुक्त ने मुख्य रूप से ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी आदि में हो रहे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने व कमरों में पर्याप्त वेन्टीलेशन तथा प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने भैरव घाट में बने स्मार्ट कूड़ा घर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय कूड़ा उठान का नया सिस्टम सुचारूप से कार्य कर रहा था तथा स्मार्ट कूड़ा घर में कूडे का व्यवस्थित ढंग से निस्तारण किया जा रहा था। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि कूड़े घर के आस-पास पेड़ पौधे लगाकर और व्यवस्थित ढंग से विकसित कर लिया जाए ताकि कूड़े की बदबू का प्रभाव न रहे। मंडलायुक्त को नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा रोड के दोनो तरफ छोटे-छोटे गार्डेन विकसित किये गये है, जिसके लिये निर्देशित किया गया की उन्हीं सस्थाओं से समन्वय बनाते हुए इनको और व्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाये।