कानपुर : नगर आयुक्त ने डेंगू हॉटस्पाट निरीक्षण में प्रभावित महिलाओं को किया जागरूक

कानपुर। नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा संचारी रोग अभियान तथा डेंगू, बुखार को गम्भीरता को दृष्टिगत जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-105 बाबूपुरवा में डेगू हॉट-स्पाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा0 अमित सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वार्ड में डेगू हॉट स्पाट में कुल 20 सफाई कर्मचारियों को लगाकर सड़कों की सफाई कराकर कूड़े का निस्तारण कराया। नालियों की भी सफाई करवाकर सिल्ट का निस्तारण कराया गया।

मौके पर नगर आयुक्त ने डेगू प्रभावित व्यक्ति के घर पर महिला से वार्ता कर जानकारी लेते हुए बताया कि घर में कही पर भी पानी का एकत्रीकरण न हो, घर को साफ-सुथरा रखा जाये। अभियान के दौरान स्थानीय जनता एवं दूकानदारों को मच्छर जनित एवं संचारी रोगों के बारें में जागरूक करते हुये ‘‘क्या करें एवं क्या न करें’’ आदि की जानकारी दी गयी तथा संचारी रोग सम्बन्धी हैण्डबिल भी स्थानीय जनता में बंटवाये गये। निरीक्षण के समय डा0 अमित सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें