कानपुर : NACO की टीम पहुंची मेडिकल कॉलेज, 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने पर शासन सख्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में स्क्रीनिंग के दौरान थैलेसीमिया से पीड़ित 14 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि पर शासन ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार को  नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की दो टीमों के सदस्य हैलट अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले टीम ब्लठ बैंक में ब्लड की क्वालिटी के साथ कहा से ब्लड आया, किसने दिया, किसको दिया गया इसकी जानकारी ली।

थेलेसिमिया के मरीजों को कब और किस दिनांक को खून चढ़ाए गया इस पर गंभीरता से देखा गया ,ब्लड देते समय क्या सावधानियां की जा रही है। इसके उपरांत टीम बाल रोग विभाग में निरीक्षण किया।सभी बच्चो की फाइलें को सदस्य ने देखा। डॉक्टर प्रमोद की टीम ने वर्तमान में हैलट अस्पताल के थैलेसीमिया विभाग में लगभग 200 मरीज का इलाज किया जा रहा है इन सभी बच्चों का हाल जाना वर्तमान समय में यह मरीज और कहां-कहां पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन कर रहे हैं। इसकी विस्तृत जानकारी अपने साथ ले गए। 

प्राचार्य से मामले की चर्चा –

टीम के सदस्यों ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कला से किन-किन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके बारे में जाना वर्तमान समय में मरीजों की क्या स्थिति है और वह मरीज कहां पर है इन सब की डिटेल मांगी। ब्लड ट्रांसफ्यूजन टेक्नोलॉजी पर जानकारी लेकर निरीक्षण किया।

टीम ने मीडिया से बनाई दूरी –

नाको की टीम को मीडिया को दूर रखा गया है ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर लुबना खान ने बताया कि टीम ने मीडिया के आने से मना किया है। टीम एक रूटीन निरीक्षण करने आई है क्योंकि ब्लड ट्रांसफ्यूजन का मामला गंभीर है, शासन की रिपोर्ट मिलने तक लीक न हो, इसलिए मीडिया से टीम ने कोई बात तक नहीं की। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें