कानपुर : घाटमपुर में पुलिस-पीएनसी की लापरवाही ने ले ली स्कूटी सवार युवक की जान

घाटमपुर। पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास चीनी मील मोड़ पर देर रात स्कूटी सवार युवक हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त डंपर मे जा घुसा। हादसे मे स्कूटी सवार युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस और पीएनसी ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से नहीं हटाया था। लापरवाही के चलते स्कूटी सवार की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर मे पुलिस और पीएनसी की लापरवाही ने एक और जान ले ली। रविवार को तीन डंपरो की कानपुर- सागर हाइवे पर चीनी मील मोड़ के पास भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस और पीएनसी कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से किनारे नहीं हटाया था।

चौबेपुर के शांतिनगर निवासी 20 वर्षीय आयुष पाण्डेय पुत्र स्व सुरेश चंद्र पाण्डेय आपने भाई अर्पित के साथ घाटमपुर किसी काम से गए थे। वहां से देर रात स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। तभी चीनी मील मोड़ के पास हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त डंपर मे जा घुसे। हादसे मे स्कूटी सवार युवक की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही भाई मामूली रूप से घायल हो गया। रहागीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौक़े पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को घटना की जानकारी देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले मे घाटमपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी धर्मेन्द्र ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की वाहनों को किनारे करवाने को कहा था। लापरवाही बारतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें