कानपुर : मां की गुहार पर पुलिस आयुक्त ने आरोपियों की गिरफ्तारी की दी हिदायत

कानपुर। साहब हम मुसलमान है तो क्या हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी, हमारे बच्चे अगर गलती कर दे तो बुलडोजर चल जायेगा और हमारे बच्चों को बेहरमी से पीटा गया। सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी है, पर थानेदार गिरफ्तारी करने के बजाये समझौते का दबाव बना रहा है। आंखों में आंसू और जुबां पर हजारों शिकायतें लिये एक मां पुलिस आयुक्त के कार्यालय में न्याय मांगने पहुंची थी। मेस्टन रोड मूलगंज निवासी ईशा एजाज ने कमिश्नर को बताया कि उनके बेटा फैज एजाज केर्आईटी से सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। 19 मई को फैज एजाज कैंटीन में था। इस दौरान कॉलेज के 7-8 लड़कों ने उसे घेर लिया।इसके बाद लड़कों ने उसको बेरहमी से लात-घूसों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। जब हमें घटना की सूचना मिली, तो हम लोग मौके पर पहुंचे पर पहुंचे।

इसके बाद हमने गंभीर रूप से घायल फैज को को चमनगंज के मनामा अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। घायल छात्र की मां ने आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस कमिश्नर को दिया प्रार्थना-पत्र।फैज की मां ने महाराजपुर थानेदार की पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। कहा कि मेरे बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले बी-फार्मा फाइनल ईयर के 5 स्टूडेंट वर्चस्व त्रिपाठी, उज्जवल सिंह, निर्भय सिंह, त्रिषभ सिंह और मो. अनस कॉलेज के संपर्क में हैं।

कुछ तो क्लास भी ले रहे हैं।इसके बाद भी पुलिस अरेस्टिंग नहीं कर रही है। अगर अभी तक कोई और अपराधी होता तो योगी जी का बुलडोजर चल जाता, लेकिन मुस्लिम होने के चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल रहा है। पुलिस कमिश्नर ने महाराजपुर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आरोपियों की अरेस्टिंग करने की हिदायत दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें