कानपुर : एक हफ्ते तक चला पेशेंट सेफ्टी प्रोग्राम, दीप प्रज्जवलित कर हुआ समापन

कानपुर।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में सोमवार को 7 दिन से लगातार चल रहे पेशेंट सेफ्टी प्रोग्राम का समापन हुआ।समापन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मरीजों की सेफ्टी और मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए सभागार में विस्तृत चर्चा हुई। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में 10 टीमों को बनाया गया था, जिसे हर वार्ड में जाकर मरीजों से मिलने से लेकर हर परेशानियों को दूर करना और साफ सफाई को बेहतर ध्यान रखना था।

जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह ने की जो सफल रही। बेहतर कार्य के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने  उत्कर्ष कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया। अपने बात कहते हुए प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन में कार्यकर्म की शुरुवात हुई थी। जिसे टीम ने सफल बनाया। इस मौके पर डॉक्टर अनुराग राजोरिया ने हर दिन के काम उसको प्रदर्शित किया।

इस मौके पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. काला, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर  आर के सिंह, सीएमएस डॉक्टर निर्लेश त्रिपाठी, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर शालिनी मोहन, विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीना गुप्ता, ब्लड बैंक विभागाध्य डॉक्टर लुबना खान, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार आर्या, डॉ. अशोक वर्मा ,डॉ. जे एस कुशवाहा, डॉ. एस के गौतम, डॉ. डीपी शिव हरे, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. ललित कुमार बहुत से फैकल्टी मेंबर के साथ सिस्टर और बहुत से जूनियर ने इस कार्यकर्म को सफल बनाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें