कानपुर : छेड़छाड़ व पास्को के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से था वांछित

घाटमपुर। सजेती पुलिस ने छेड़छाड़ करने और धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी युवक को शताब्दी ढाबा के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

सजेती थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर में घुसकर नाबालिक से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारने की धमकी देने समेत पास्को एक्ट का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में कैथा गांव निवासी हरीओम का 21 वर्षीय बेटा अंकुर बीतें कई दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए उसके शताब्दी होटल के पास में मौजूद होने की सूचना मिली।

इस पर पुलिस टीम के साथ शताब्दी होटल के पास पहुंचे,और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सोमवार को ही मेडिकल कराया गया है, जिंसके बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। मामले में सजेती सजेतीं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन