कानपुर : माँ नन्दा देवी मंदिर से बीते दिनों हुई चोरी के दो शातिर आरोपी पुलिस ने दबोचे

कानपुर। महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत तिलसहरी खुर्द में माँ नन्दा देवी मन्दिर से बीते दिनों हुई चोरी के मामले में महाराजपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार पीतल के घण्टे व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि 26 अगस्त की रात्रि महाराजपुर क्षेत्र के तिलसहरी स्थित प्राचीन मां नन्दा देवी मंदिर से चांदी का मुकुट, चार पीतल के घण्टे व कीपैड मोबाइल चोरी हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

महाराजपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर संदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि 26 अगस्त को वह तिलसहरी खुर्द गया था और नन्दा देवी मंदिर में दर्शन किया मंदिर में कई घंटे लगे थे और माता नन्दा देवी के सिर में चांदी का मुकुट बंधा था मेरा इमान खराब हो गया था। दिन में काफी अंधेरे तक घूमता रहा और रात के समय मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर व मेन गेट का ताला तोड़कर चार पीतल के घण्टे व माँ नन्दा देवी के सिर में बंधा हुआ चांदी का मुकुट चोरी किया था।

– पुजारी के कमरे का ताला तोड़ा

चोरी करने के बाद पुजारी के कमरे का ताला तोड़ा था पुजारी के कमरे में और कुछ नहीं मिला था। एक मोबाइल कीपैड जियो कम्पनी का मिला था जिसे चोरी कर लिया था और चले आए थे। दो घन्टा पीतल के कई दिन पहले विनय सिंह निवासी सीसामऊ को बेच दिया था और चांदी का मुकुट वनखंडेश्वर मन्दिर सीसामऊ के पुजारी अजय कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी ब्रह्म नगर जिला उन्नाव शुक्लागंज को बेचने के लिये दे दिया था। यह दोनो घण्टा जो झोले में है, इनको भी बुधवार को बेचने के लिये जा रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें