कानपुर : दस लूटों को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। दक्षिण क्षेत्र में ताबड़तोड़ एक के बाद एक 10 लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिया। चेकिंग के दौरान भागने पर पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद तीनों के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है। नौबस्ता पुलिस ने रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मॉर्निंग में लूट और चेन स्नेचिंग पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने सिविल ड्रेस में पुलिस की टीमों को सक्रिय किया था।

इनपुट के आधार पर सीओडी नाले के किनारे संजय नगर नौबस्ता की ओर से एक नीले रंग की बाइक पर मास्क लगाए तीन संदिग्ध आते हुए दिखे। पुलिस ने

रोकने का प्रयास किया तो तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाया तो बाइक स्लिप हुई और तीनों गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम गुंजन विहार कर्रही निवासी प्रतीक बाजपेयी, दीपक उर्फ दिलीप मिश्रा और मयंक अग्निहोत्री उर्फ मन्नू बताया। तीनों एक ही मोहल्ले में रहने के साथ ही दोस्त भी हैं। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

-ये वारदाते कबूली

शातिरो ने पिछले छह महीने में दस लूटो  जिसमें 26 अपैल को चकेरी मे स्कूटी सवार महिला का पर्स लूट, 2 जुलाई को मॉल के पास महिला से पर्स लूट, 13 अगस्त की रात बाइक सवार महिला से लूट, 25 अगस्त को लाल बंगला मे पैदल जाती महिला से चेन लूट, 30 सितंबर को नौबस्ता के एलआईसी चौराहे में ई-रिक्शा सवार महिला से लूट, 4 अक्टूबर नौबस्ता के रवीन्द्र नगर महिला के घर के बाहर चेनलूट, 8 अक्टूबर मार्बल मार्केट से एक व्यक्ति से मोबाइल लूट, 25 अक्तूबर को सुबह नौबस्ता में बुजुर्ग महिला से पर्स लूट की वारदात कबूल की।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें