कानपुर : ग्राम समाज की जमीन कब्जे पर राजस्व विभाग हुआ सख्त, कब्जेदार अभी भी मस्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिल्हौर, कानपुर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक क्षेत्र के चौबेपुर  कस्बे में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जो के लिए कब्जेदारो के खिलाफ तहसीलकोर्ट में आदेशित किया गया जिसके चलते क्षेत्र में पुरे दिन हड़कंप मची रही।

शनिवार कों शहीद नित्यानंद  गुप्ता की प्रतिमा लगाने के लिए राजस्व की टीम दर दर भटकती रही लेकिन फिर भी ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के कारण जगह कों चिन्हित नहीं किया जा सका था। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जो कों लेकर प्राथमिकता से खबर जिसके कारण रविवार कों राजस्व विभाग का हंटर चौबेपुर कस्बे में हो रखे अवैध कब्जे पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने कार्यवाही करते हुए विधिक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने का आदेश दिया हैं वही उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से कस्बे में पुरे दिन अफरा तफरी मची रही और कब्जेदारों में भय भी देखने मिला हैं।

शहीद के लिए नहीं जगह और बीसियों बीघा ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे बरकरार –

चौबेपुर निवासी में शहीद नित्यानंद  गुप्ता उत्तराखंड के केदारनाथ नाथ में त्रासदी में में हुए शहीद की प्रतिमा के लिए दस बाई दस की सरकारी जगह तक नहीं मिल पा रही हैं जबकि कुछ राजनेता बीसियो बीघा जमीन पर कुंडली मारे बैठे हैं। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जिला पंचायत सदस्य कस्बे में ग्राम समाज की जमीन पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं क्या सत्तादल के होने के कारण उनपर कोई कार्यवाही होगी या नही।वही एक ज़िला पंचायत सदस्य ने बताया कि एक प्रधान सहित कई रसूखदार लोगो ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रखा है।

उपजिलाधिकारी रश्मि लाम्बा ने बताया कि शहीद नित्यानंद गुप्ता की प्रतिमा के लिए जगह चयन के लिए टीम लगाई गई है वही कब्जा करने वालो पर विधिक कार्यवाही कर जमीन खाली कराई जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें