कानपुर : स्कूल बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत

[ जाम लगाए गुस्साए ग्रामीण ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर, कानपुर। बेंदा गांव के पास स्कूल बस और ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बस चालक की केबिन में फंसकर मौत हो गई। गनीमत यह रही कि स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है। इस दौरान यहां पर लगभग चार घंटे हाइवे बाधित रहा। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी श्याम लाल संखवार ने बताया की उनका 43 वर्षीय बेटा मनफूल घाटमपुर नगर स्थित गुरु प्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में स्कूल बस चलता था। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह सुबह जल्दी उठकर स्कूल गया था। वहां से बस लेकर नवेड़ी स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था। जैसे ही बस घाटमपुर थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक से आमने सामने भिडंत हो गई।

टक्कर इतनी तेज़ थी, की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में बस की केबिन में फंसकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने बाद से बस चालक की पत्नी किशनंदी और मां रज्जी का रो रोकर बुरा हाल है। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलने के आधा घंटा देरी से पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी मो खुर्शीद अहमद ने बताया कि परिजनो को समझाकर बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर लगाया जाम –

घटना में बस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत होने की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना से गुस्साकर मुगल रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया है। इस दौरान लगभग चार घंटा हाइवे पर यातयात बाधित रहा। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

मुगल रोड पर धरने में बैठे परिजन, मुआवजे की मांग स्कूल प्रबंधन ने तीन लाख का दिया चेक –

परिजनो ने मुगल रोड पर बैठकर हाइवे पर जाम लगाकर मुआवजा की मांग करने लगे। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। वही स्कूल प्रबंधन की ओर से मृतक बस चालक के परिजनो को टीन लाख रुपए की चेक दी गई हैं। दो लाख रुपए बाद में देने की बात हुई है, जिसके बाद परिजनो ने हाइवे से जाम खुलने दिया है। 

पंद्रह किलोमीटर लंबा लगा जाम –

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगाया तो पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर खुलवाया था, जिसके बाद परिजन रोड पर बैठकर मुआवजे की मांग करने लगे। तो स्कूल प्रबंधन ने मृतक के परिजनो को तीन लाख रुपए की चेक देने के साथ दो लाख रुपए नगद देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान यहां पर जहानाबाद की ओर परास चौराहे तक जाम पहुंच गया। वही मूसानगर की ओर श्री नगर चौराहे तक जाम पहुंच गया। लगभग चार घंटे बाद हाइवे पर यातयात बहाल हो सका।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें