
कानपुर। कल्याणपुर के बैरी अकबरपुर निवासी राजमिस्त्री की 20 वर्षीय छोटी बेटी रमा को बुधवार सुबह उसकी मां सावित्री ने मोबाइल पर घंटों बात करने को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं बेटी का शव फंदे पर लटकता देखकर बड़े भाई शीलू, बहन क्षमा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।