कानपुर : हृदयविदारक घटना मामले में एसडीएम संग लेखपाल हुए निलंबित

कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई। कानपुर देहात की हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास चलता रहा। परिजन शव नहीं उठने दे रहे हैं। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी व दोनों बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े रहे।

मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

कानपुर देहात की घटना में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मामले में लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड किया गया है।मंडलायुक्त ने लेखपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

शव उठाने को राजी हुए परिजन

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई वार्ता के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। मामले में पीड़ित के बेटे ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की। इस दौरान उसने डीएम और एडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।फॉरेंसिक टीम ने शव उठाए।

फोरेंसिक टीम ने शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर व एडीजी आलोक सिंह ने कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में तत्काल मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मृतका के परिजनों से वार्ता कर प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।सोमवार रात से ही अफसर परिजनों को मनाने में हैं।

सपा विधायकों हुए नजरबंद,दिया ज्ञापन

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मड़ोली गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहता था। पुलिस प्रशासन ने विधायक अमिताभ वाजपेई व हसन रूमी को काकादेव आवास में एवं विधायक मनोज पांडे को बदरका तथा विधायक विनोद चतुर्वेदी को कालपी में नजरबंद कर दिया गया। पुलिस उनको घर से घेराबंदी करते हुए भौती में हाईवे पर फोर्स लगाकर रोक लिया। भौती स्थित राजकीय इंटर कालेज में नजरबंद कर दिया। शाम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी लखन सिंह को सौंपा। पीड़ित परिवार से मिलने कल पुनः पूरा प्रतिनिधि मंडल मड़ौली गांव जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें