कानपुर : एलआईसी ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फाइलें, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख

कानपुर। बर्रा के पटेल चौक पर स्थित मातृछाया कांपलेक्स में बने एलआईसी ऑफिस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बिल्डिंग के पीछे के हिस्से में हॉस्पिटल होने की वजह से अफरा तफरी मच गई। किसी तरह मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर प्रथम तल में बने एलआईसी ऑफिस में दाखिल हुए। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई एलआईसी ऑफिस में रखी फाइलें,फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

बर्रा-2 निवासी एस के मिश्रा का पटेल चौक के पास मातृछाया कांपलेक्स है। कांप्लेक्स के प्रथम तल में एलआईसी का ऑफिस है। कांप्लेक्स में काम करने वाली सफाई कर्मी महिला अनीता ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे वह कांपलेक्स में सफाई कर रही थी।

इस दौरान बिल्डिंग के बाहर लगे ट्रांसफर में जोर का धमाका हुआ। जिसके बाद एलआईसी ऑफिस में आग लग गई। सूचना पर बर्रा पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी पहुंचे।

दमकल कर्मी कांपलेक्स में सीढ़ी लगाकर प्रथम तल में पहुंचे। जिसके बाद ऑफिस के ताले तोड़कर दमकल कर्मियों ने करीब 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक एलआईसी ऑफिस में रखी फाइलें और अन्य सामान जलकर राख हो गया। फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडे ने बताया कि मातृ छाया कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल में बने एलआईसी कार्यालय में आग लगी थी। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू कर लिया गया। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी। वहां अग्निशमन के मानक की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें