कानपुर : धू-धू कर जली चलती कार, ऐनम ने कूदकर बचाई जान

कानपुर | साढ़ ठाना क्षैत्र के कुडनी रोड पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। कार सवार ऐनम टीकाकरण के लिए मोहम्मदपुर नरवल गांव जा रही थी, उन्होंने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से कार का आगे का हिस्सा जल गया। फतेहपुर निवासी सोमप्रभा भीतरगांव सीएचसी में ऐनम के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर वह भीतरगांव सीएचसी से मोहम्मदपुर नरवल गांव में आयोजित टीकाकरण कैंप में शामिल होने जा रही थी।

टीकाकरण कैंप में शामिल होने जा रही थी ऐनम |

इस दौरान वह साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव के पास पहुंचते ही अचानक कार धू शधू कर जल उठी। इस दौरान कार चला रही ऐनम ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद उन्होंने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटा की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से कार का आगे का हिस्सा जल गया। जिससे उनका हजारों का नुकसान हो गया है। वही उन्हें मामूली चोट आई है, जिसका उपचार भीतरगांव सीएचसी में किया गया है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि जानकारी मिली थी आग पर काबू पा लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें