कानपुर : पैतृक जमीन पर कब्जा करने का सपा विधायक इरफान पर लगा आरोप

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी तथा उनके साथियों और सहयोगियों के परेशानियां लगतार बढती ही जा रही है, सपा विधायक के लगातार कई कारनामे सामने आते जा रहे है। इसी क्रम में अहिरंवा, शिव शंकरपुरम चकेरी निवासिनी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की विधवा पत्नी ने अब सपा विधायक तथा उनके साथियों पर जबरन अपनी पैतिृक जमीन पर कब्जा करने का अरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई और इस मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा एसीपी कैंट को जांचकर कार्यवाई के आदेश दिए गये हैै।

बतादें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गेंगस्टर मामले में मुकदमा दर्ज है और एक चकेरी अहिरवां की रहने वाली रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की पत्नि सरिता सिंह ने भी सपा विधायक पर अपनी फैक्ट्री पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। सरिता का कहना है कि कुछ साल पहले उनके पति जो एयरफोर्स मं तैनात थे, उनकी बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। डिप्टी पडाव रेलवे लाइन के पास उनकी पैतृक जमीन है, जिसमें 1477 गज में चूना फैक्ट्री थी, जिनपर उनका कब्जा था लेकिन 2021 में सपा विधायक इफान ने अपने सहयोगी पार्टनर अंकित जैन व अन्य साथियों के साथ मिलकर जबरन उनकी फैक्ट्री का ताला तोडकर कब्जा कर लिया और विरोध पर पूरे परिवार को गायब कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा एसीपी चकेरी अमरनाथ को जांच कर कार्यवाई के आदेश दिऐ है। इससे पहले इरान सोंलकी के खिलाफ पहले से दर्ज गैंगस्टर मामले में मंगलवार को आरोपितों की संपतित्यों को जब्त करने की कार्यवाई शुरू करनी थी बीते वर्ष 26 दिसम्बर को कमिश्नरेट पुलिस ने उनपर गेंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमं विधायक के भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान व इजराइल आटा वाला व मोहममद शरीफ को भी नामजद किया गया है।

अब पुलिस धारा 14-1 के तहत आरोपितों की संपत्तियों की जब्तीकरण प्रक्रिया शुरू कर रही है। वहीं विधायक और उनके सहयोगियों की अब तक 27 सम्पत्तियां चिन्हित कर ली गयी है, जिनकी कीमत 200 करोड से अधिक आंकी गयी है। सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाई में नोडल अधिकारी इंस्पेक्टर फीलखाना सुनील कुमार को बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें