कानपुर : तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हादसे में तीन घायल

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित मंडी गेट के सामने देर शाम तेज रफ्तार ऑटो स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में स्कूटी सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के डोहरु गांव निवासी गुलाब पुत्र गंगाराम ने बताया कि सोमवार देर शाम उनकी पत्नी को सांप ने काट लिया था, जिसे वह अपने साथी अनुराग पुत्र केसरी के साथ स्कूटी से वीरपुर गांव में झाड़ फूंक करवाने के लिए ले गए थे।

पत्नी को लेकर झाड़ फूंक करवाने जा रहे थे दंपती।

वहां से वापस वह गांव लौट रहे थे, तभी कानपुर – सागर हाइवे पर स्थित मंडी समिति के पास पहुंचते ही सामने से आ रहा तेज रफ्तार ऑटो स्कूटी में टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर भाग निकला। हादसे में स्कूटी सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां से प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी है। ऑटो की जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें