कानपुर : एसटीएफ और कल्याणपुर पुलिस को मिली सफलता, 195 पेटी शराब पकड़ी

कानपुर। लखनऊ की एसटीएफ यूनिट और कल्याणपुर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पानीपत (हरियाणा) से खेती की दवा के बीच छिपाकर आरा (बिहार) ले जाई जा रही 195 पेटी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को कब्जे से एक ट्रक और 195 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनको एक खेप पहुंचाने के 20 हजार रुपये मिलने थे,वे दवा लेकर हरियाणा से बिहार जा रहे थे,इसी बीच रेवाणी (हरियाणा) निवासी नरेश से संपर्क हुआ,जिसने 20 हजार रुपये देने को कहा था। एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने बताया कि दोनों से कुछ लोगों की जानकारी हुई है,उनकी तलाश की जा रही है।

हरियाणा से कानपुर होकर बिहार जा रही है शराब की खेप

एडीसीपी ने बताया कि एसटीएफ को जानकारी मिल रही थी कि लगातार शराब की तस्करी की जा रही है। इसी बीच एसटीएफ को जानकारी मिली कि एक ट्रक में चोरी छिपे शराब ले जाई जा रही है, जो कानपुर से प्रयागराज होते हुए बिहार जाएगी। बिठूर रोड स्थित बैरी पुलिया के पास एसटीएफ ने ट्रक रोका। ड्राइवर अलीगढ़ निवासी मनोहर चौधरी और हरियाणा के रेवाड़ी निवासी मुकेश उर्फ प्रवीण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने धान की खेती की दवा बताते हुए कागज दिखाए। सूचना पुख्ता होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की। एडीसीपी पश्चिम लखन सिंह यादव ने बताया हरियाणा और अलीगढ़ के दो लोगों को 195 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया है। इनका कानपुर नेटवर्क कल्याणपुर पुलिस तलाश रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें